रोज़ी ज़ैदी: प्रधानमंत्री ने आज एक बार फिर से देश को सम्बोधित किया और अपने संबोधन ने नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार नवम्बर तक कर दिया है
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि त्योहारों का मौसम है खर्चे भी बढ़ते है इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए अन्न योजना का विस्तार दीवाली और छठ पूजा तक किया गया है,यानी कि ये त्योहार नवंबर में पड़ते है।
त्योहारों की भरमार को देखते हुए 5 किलो अनाज और एक किलो चना देने की योजना को बढ़ाया गया है
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सारी सावधानियों को बरतते हुए economic activities को आगे बढ़ाएंगे आत्म निर्भर बनने के लिए दिन रात मेहनत करते हुए लोकल के वोकल बनना होगा ।इसी संकल्प के साथ 130 करोड़ देशवासियों को आगे बढ़ना होगा।
आगे प्रधानमंत्री ने टैक्स पेयर्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि, टैक्स पेयर ने अपना दायित्व निभाया है जिसकी वजह से आज देश इस भयंकर महामारी से लड़ पा रहा है।
आज देश की जनता गरीबी से लड़ रही है किसानों के घर मे चूल्हे जल रहे,आज सरकार अगर मुफ्त अनाज दे रही है तो इसका श्रेय दो लोगों को जाता है
देश के मेहनती किसान,अन्नदाता
हमारे देश के टैक्स पेयर्स
पीएम मोदी ने आगे one nation one ration card का ज़िक्र करते हुए कहा कि इसका सबसे ज़्यादा फायदा उन ग़रीब लोगों को मिलेगा जो अपनी ज़रूरत के लिए अपने गांव को छोड़ कही और जाते है
प्रधानमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार में 90 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा खर्च होंगे अगर इसमें पिछले तीन महीनों के ख़र्च देखा जाए तो लगभग डेढ़ लाख करोड़ रूपए का ख़र्च आता है
पीएम ने बताया कि कोरोना में भारत की स्थिति अन्य देशों से बेहतर है ।लॉक डाउन जैसे फैसले ने लोगों को इस महामारी से बचाया।
साथ ही ये भी कहा कंटेंमेंट जोन में रहने वाले लोगों को
रोकने टोकने के साथ ही समझाना भी होगा
वही प्रधानमंत्री के इस योजना को लोग बिहार के इलेक्शन से जोड़ कर देख रहे है ।