हरदोई: सपा महासचिव वीरे यादव की चार करोड़ के ऊपर की संपत हुई कुर्क.
गैंगस्टर के आरोपी वीरे यादव सपा नेता पर र्दज है 25 मामले.
गैंगस्टर एक्ट के तहत जिला महासचिव पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही.गैंगस्टर के आरोपी समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव की करीब साढे चार करोड़ की चल अचल संपत्ति पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने संपत्ति कुर्क की संपत कुर्क होने से पहले गांव में मुनादी भी कराई गई थी.
उमरौली जैदपुर के मजरा बरगदापुरवा का रहने वाला वीरेंद्र सिंह यादव उर्फ वीरे यादव सपा का जिला महासचिव है वाह जिला पंचायत सदस्य भी रह चुका है उसकी पत्नी अनीता यादव जिला पंचायत सदस्य हैं वीरे के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही चल रही है इसी क्रम में डीएम अविनाश कुमार और एसपी अनुराग वत्स के संयुक्त निर्देश पर वीरे और उसके भाई राम सागर यादव की संपत्ति कुर्क कराने की कार्यवाही की गई.
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह एसडीएम सवायजपुर दीपक वर्मा आदि के नेतृत्व में पहुंची राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने गांव में संपत्ति कुर्क करने की मुनादी कराई मुनादी के बीच ही राजस्व कर्मियों ने दोनों भाइयों की चार करोड़ 60 लाख रुपए की संपत्ति पर सरकारी ताला लगा दिया तीन मकान 19 दुकाने एक स्कूल और 23 अन्य संपत्तियों को कुर्क किया गया है वही वीरे यादव की बेटी संध्या यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर पिता व परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है संध्या यादव ने आरोप लगाया है कि साजिश के तहत कार्रवाई की गई.
हरदोई सपा महासचिव वीरे यादव की चार करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति हुई कुर्क, गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी है वीरे यादव
Typography
- Font Size
- Default
- Reading Mode