जनपद गौतमबुद्ध नगर में तैनात पुलिस निरीक्षक गोपनीय सैयद अली अब्बास को २६ जनवरी २०२१ ,गणतंत्र दिवस के अवसर पर गृह मन्त्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा उनकी अति उत्कृष्ट सेवाओ के लिए अति विशिष्ट सेवा मैडल प्रदान किया जायेगा।
बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी १५ अगस्त २०२०,स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अली अब्बास को विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।अली अब्बास का संबंध ग्राम जौली ज़िला मुज़फ़्फ़रनगर के संभ्रांत परिवार से है।शुभ समाचार सुनकर उन्हें बधाई देने वालों का तॉंता लगा हुआ है। अब्बास ने सभी मित्रगणों/ शुभकामनाएँ देने वालों का आभार प्रकट करते हुए इसका श्रेय अपने आदर्श एवं मार्गदर्शक मेहंदी असग़र उर्फ़ मटरू मियॉं पूर्व विधायक मोरना मुज़फ़्फ़रनगर को दिया है जिनकी प्रेरणा से वह इस मुक़ाम तक पहुँचे हैं।