सनी गुप्ता(सम्भल): शहर इमाम मौलाना आफताब हुसैन वारसी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है|
उन्होंने कहा जुम्मा अलविदा की नमाज घरों में रहकर ही करें अदा, ईद पर गले न मिलकर दूर से ही दे मुबारकबाद, वीडियो जारी कर कोरोना वायरस से बचने को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है| केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का करें पालन, पुलिस प्रशासन का करें सहयोग, सम्भल सदर जामा मस्जिद के शाही इमाम हैं आफताब हुसैन वारसी।
सुनिए आफताब हुसैन वारसी, शाही जामा मस्जिद इमाम, सम्भल को