शामली: 5 दिन पहले जंधेडी में घेर के विवाद में हुए झगडे के दौरान घायल हुए सोमीन की मेरठ मेडिकल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर 6 आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। 21 मई को गांव जंधेडी में घेर के विवाद में पड़ोसियों के साथ झगड़े के दौरान 26 वर्षीय सोमीन सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने एक आरोपी हारून निवासी जंधेडी को गिरफ्तार करके शान्ति भंग की धारा में चालान कर दिया था। वहीं सोमवार सुबह मेरठ मेडिकल में उपचार के दौरान सोमीन की मौत हो गई थी।
मेरठ में पीएम के बाद देर शाम सोमीन का शव उसके गांव जंधेडी लाया गया। जहां गमगीन माहौल में शव को सपुर्द ए खाक कर दिया। कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि मृतक सोमीन के भाई मुकीम की तहरीर पर 6 आरोपियों हारून, शाहरूख, रियासत, जुल्फान, मोहब्बत अली व नाजिम निवासी गांव जंधेडी थाना कैराना के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।