Sunday, September 24, 2023
No menu items!
Homeविदेशअमरीका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाद ईरान ने बनाया आधुनिक साफ़्टवेयर,...

अमरीका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाद ईरान ने बनाया आधुनिक साफ़्टवेयर, आर्थिक दुनिया में मचाएगा तहलका…

ईरान के अमीर कबीर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने वर्षों के प्रयासों और मेहनत के बाद टेक्नालाजीकल एंड इंडस्टीरियल स्ट्रैटैजी साफ़्टवेयर की तैयारी में सफलता हासिल कर ली है।

अमीर कबीर विश्वविद्यालय के डाक्टर मजीद पूर के नेतृत्व में तैयार किया जाने वाला यह साफ़्टवेयर, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बिल्कुल अद्वतीय और आधुनिक समझा जाता है।

डाक्टर मजीदपूर के अनुसार उनकी टीम द्वारा तैयार किया गया टेक्नालाजीकल एंड इंडस्टीरियल स्ट्रैटैजी साफ़्टवेयर, बड़ी आर्थिक संस्थाओं से लेकर स्थानीय स्तर पर नीति निर्धारित संस्थाओं को रणनीति बनाने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा कि यह साफ़्टवेयर, विमानों, पेट्रोलियम, गैस और पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री, कार निर्माण, उपग्रहों की डिज़ाइनिंग और कम्युनिकेश्न उपकरणों की तैयारी जैसे महत्वपूर्ण उद्योगों में प्रबंधन के कामों और रणनीति बनाने में काम आएगा।

डाक्टर मजीदपूर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे मल्टीपरपज़ और स्ट्रटैजिक साफ़्टवेयर, अब तक केवल अमरीका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सीमित कंपनियों के ही प्रयोग में हैं। (AK)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments