Saturday, September 7, 2024
No menu items!
Homeबड़ी खबरआज दिल्ली-नोएडा में बंद रहेंगी ये सड़कें, बाहर निकलने से पहले देख...

आज दिल्ली-नोएडा में बंद रहेंगी ये सड़कें, बाहर निकलने से पहले देख लें पूरी लिस्ट


Image Source : PTI
दिल्ली-नोएडा पुलिस ने 15 अगस्त के लिए एडवाइजरी जारी की है

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले में हर साल की तरह इस बार भी भव्य आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम में देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों के साथ दिग्गज नेता और 6000 खास मेहमान भी शामिल होंगे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने लाल किले के पास कई रास्तों को बंद कर दिया है। नोएडा में भी कई रास्ते बदले गए हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप घर से बाहर निकलने से पहले पूरी जानकारी ले लें और परेशानी से बचें।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, 15 अगस्त सुबह 4 बजे से सुबह 10 बजे लाल किले के आस-पास की सभी सड़कों को आम यातायात के लिए बंद कर दिया जाएगा। इन रास्तों में सिर्फ उन्हीं वाहनों को अनुमति दी जाएगी, जिनमें स्वतंत्रता दिवस समारोह की पार्किंग का लेबल होगा।

ड्रोन और पैराग्लाइडिंग पर प्रतिबंध

पुलिस ने 1 अगस्त को शहर में पैराग्लाइडर, यूएवी, हॉट एयर बैलून और छोटे आकार के विमान जैसे हवाई उपकरणों को उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। एडवाइजरी में इसे फिर से दोहराया गया जो गुरुवार तक लागू रहेगा।

ये रास्ते रहेंगे बंद

  • नेताजी सुभाष मार्ग
  • लोथियन रोड
  • एसपी मुखर्जी मार्ग
  • चांदनी चौक रोड
  • निषाद राज मार्ग
  • एस्प्लेनेड रोड और सुभाष मार्ग से जुड़ने वाली सड़कें
  • रिंग रोड पर राजघाट से आईएसबीटी तक 
  • आउटर रिंग रोड पर आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक 
  • पुराना लोहे का पुल और गीता कॉलोनी फ्लाइओवर पर शांति वन की ओर जाने वाला रास्ता गुरुवार को बंद रहेगा।

यहां से जाने से बचें

जिन वाहनों पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के पार्किंग लेबल नहीं होंगे, वे सी-हेक्सागन, इंडिया गेट, कोपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और जेएल नेहरू मार्ग पर जाने से बचें। 


बिना लेबल वाली गाड़ियां रिंग रोड पर निजामुद्दीन खत्ता और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच के रास्ते और आउटर रिंग रोड पर निजामुद्दीन खत्ता से सलीमगढ़ बाईपास के रास्ते आईएसबीटी कश्मीरी गेट जाने वाले रास्ते पर जाने से बचें। 

मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध

एडवाइजरी में कहा गया है कि बुधवार रात 12 बजे से गुरुवार सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन खत्ता और वजीराबाद ब्रिज के बीच मालवाहक वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी। बुधवार रात 12 बजे से गुरुवार सुबह 11 बजे तक महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों को जाने की अनुमति नहीं होगी।

आम जनता से अपील

एडवाइजरी में कहा गया है कि आम जनता को कैमरा, दूरबीन, कार रिमोट नियंत्रित चाबियां, छाता, हैंडबैग, ब्रीफकेस, ट्रांजिस्टर, सिगरेट लाइटर, टिफिन बॉक्स, पानी की बोतलें, लंच बॉक्स आदि नहीं लाने की सलाह दी जाती है। जनता से यह भी कहा गया है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु को न छुएं और ऐसी किसी भी वस्तु की मौजूदगी के बारे में तुरंत निकटतम पुलिसकर्मी को सूचित करें।

नोएडा से दिल्ली में भारी वाहनों की नो एंट्री

14 अगस्त को रात 10 बजे से 15 अगस्त की दोपहर तक कार्यक्रम खत्म होने तक भारी वाहन नोएडा से दिल्ली नहीं जा सकेंगे। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी से जुड़े वाहन और जरूरी सर्विसेज से जुड़े वाहनों को जाने की इजाजत दी गई है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक जाम लगने पर ट्रैफिक हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर संपर्क करने की सलाह दी है। वहीं, डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल करने की सलाह दी है। 

भारी वाहनों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी

  • चिल्ला रेड लाइट (बार्डर) से दिल्ली में घुसकर किसी अन्य जगह जाने वाले वाहन चिल्ला रेडलाइट से यूटर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकते हैं।
  • डीएनडी (बार्डर) से दिल्ली में आकर किसी अन्य जगह जाने वाली गाड़ियां डीएनडी टोन प्लाजा से यूटर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकते हैं।
  • कालिंदी कुंज यमुना (बार्डर) से दिल्ली में घुसकर कहीं और जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट लें। जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
  • यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन जीरो प्वाइंट से परी चौक, पी -3, कासना, सिरसा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं।
  • परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली में जाने वाले वाहन परीचौक से पी-3, कासना, सिरसा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

PM Modi Speech LIVE: देश मना रहा आज 78वां स्वतंत्रता दिवस, लाल किले से पीएम मोदी रखेंगे विकसित भारत का विजन

देश के इन 13 गांवों में आज पहली बार फहराया जाएगा तिरंगा, आजादी के बाद से अब तक नहीं हुआ था ऐसा





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments