जेसे ही ट्रैफिक सिग्नल लाईट होती फोरन कुछ नौजवान हाथों में फूल और कार्टून वाले कपड़े पहन कर अच्छा शहर, अमन का शहर लिखे हुए पोस्टर सिग्नल पर खडी गाडि़यों के सामने अजाते। इस तरह लोगों को शान्ति से रहने का सन्देश दिया
याद रहे कुछ समय पहले ईरान के कुछ शहरों में महगाई को लेकर ईरानी नागरिकों ने प्रदर्शन किया था।