ईरान के विदेश मंत्री का कहना है कि अमरीकी प्रतिबंधों के कारण सीज़ की गई एक विदेशी बैंक में मौजूद ईरान की संपत्ति को आज़ाद कराने के लिए प्रारंभिक सहमति बन गई है।
बुधवार को ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने तेहरान में अपने इराक़ी समकक्ष फ़ुवाद हुसैन के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ़्रेंस को संबोधित करते हुए कहाः एक विदेशी बैंक से ईरानी पैसे को रिलीज़ करने के लिए प्रारंभिक सहमति बन चुकी है और इसी सिलसिले में एक विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने तेहरान का दौरा किया है।
अमीर अब्दुल्लाहियान ने ईरान और इराक़ के संबंधों के महत्व पर बल देते हुए कहा कि दोनों देश कोरोना संकट को पीछे छोड़ चुके हैं, जिसके बाद दोनों देशों के बीच नागरिकों की आवाजाही में वृद्धि होनी चाहिए।
अफ़ग़ानिस्तान संकट का उल्लेख करते हुए ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि पड़ोसी देश अफ़ग़ानिस्तान में एक व्यापक राष्ट्रीय सरकार का गठन होना चाहिए।
उन्होंने यमन में युद्ध विराम का स्वागत भी किया और इस देश की घेराबंदी ख़त्म करने पर बल दिया।
इराक़ी विदेश मंत्री ने भी इस प्रेस कांफ़्रेंस में इराक़ और ईरान की सुरक्षा को एक दूसरे से संबंधित बताया और कहाः तेहरान को कुछ सुरक्षा मामलों को लेकर शिकायतें हैं और इस मुद्दे को लेकर खुलकर विचार विमर्श की ज़रूरत है, ताकि इसे कूटनीतिक मार्गों से हल किया जा सके।
उन्होंने ईरान और सऊदी अरब के बीच वार्ता का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें आशा है कि यह वार्ता जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचेगी।