एसआइटी ने बेऊर जेल के अंदर बंद बीएसएससी के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार के छोटे भाई प्रोफेसर अवधेश कुमार व उनकी पत्नी मंजू कुमारी से पूछताछ की. दानापुर डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में एसआइटी की टीम न्यायालय का आदेश लेकर पूछताछ करने पहुंची थी. एसआइटी ने सुधीर कुमार के भांजा आशिष को रिमांड पर लिया था, तो उसने अपने नाना राधा प्रसाद, मामा प्रोफेसर अवधेश कुमार व उनकी पत्नी मंजू कुमारी के संबंध में ही जानकारी दी थी कि उन लोगों ने ही प्रश्न पत्र व आंसर दिये थे. इसकी पूरी तरह पुष्टि करने व जांच करने के लिए एसआइटी ने पूछताछ के लिए कोर्ट से अनुरोध किया था.