Tuesday, September 10, 2024
No menu items!
Homeविदेशऑयल टैंकर पर हूती विद्रोहियों के हमले का वीडियो वायरल: ग्रीस...

ऑयल टैंकर पर हूती विद्रोहियों के हमले का वीडियो वायरल: ग्रीस के टैंकर पर एक साथ 6 विस्फोट किए, समुद्र में तेल फैलने का खतरा


39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हूती विद्रोहियों ने ऑयल टैंकर पर विस्फोटक लगाकर 6 जगह ब्लास्ट किए।

यमन के हूती विद्रोहियो ने ग्रीस के झंडे वाले एक ऑयल टैंकर पर हमले की वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में हूती विद्रोही टैंकर पर चढ़ते नजर आ रहे हैं। टैंकर पर चढ़ने के बाद हूती विद्रोहियों ने विस्फोटक लगाकर एक साथ 6 जगह ब्लास्ट किया। इस ऑयल टैंकर का नाम सोनियन है।

हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में 21 अगस्त को दो नाव पर सवार होकर सोनियन पर गोलीबारी की थी। गोलीबारी के कारण जहाज पर आग लग गई थी। आग लगने और हूती विद्रोहियों के बार-बार हमलों के कारण टैंकर पर सवार क्रू को रेस्क्यू कर लिया गया था।

इसके बाद हूती विद्रोहियों ने दोबारा जहाज पर हमला किया। इस बार जहाज पर चढ़कर उसमें विस्फोटक लगाकर ब्लास्ट किए। यमन में हूती समूह के प्रवक्ता ने हमले का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है।

समुद्र में तेल फैलने का खतरा बढ़ा
ऑयल टैंकर पर हूती विद्रोहियों के हमले के बाद हुए ब्लास्ट से समुद्र में तेल के रिसाव का खतरा पैदा हो गया है। इस टैंकर पर 1.5 लाख टन या 10 लाख बैरल से अधिक कच्चा तेल लदा हुआ है। हालांकि यूरोपियन यूनियन के कहा कि अभी तक सोनियन से कोई तेल रिसाव नहीं हुआ है।

टैंकर पर फिलीपीन्स और रूस के 25 क्रू मेंबर्स मौजूद और 4 अन्य सुरक्षा गार्ड भी थे। इन्हें फ्रांस के एक युद्धपोत ने रेस्क्यू कर जिबूती में छोड़ दिया था।

शनिवार को अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में सोनियन पर हुए हमलों के बारे में चिंता व्यक्त की। साथ ही अमेरिका ने अब तक के सबसे बड़े तेल रिसाव की संभावना को लेकर चेतावनी दी है।

इससे पहले 1989 में अलास्का की खाड़ी में एक्सॉन वाल्डेज जहाज से 2 लाख 57 हजार बैरल तेल का रिसाव हुआ था।

हूती विद्रोहियों के हमले बाद जहाज पर लगी आग से धुएं का गुब्बार उठता नजर आया।

हूती विद्रोहियों के हमले बाद जहाज पर लगी आग से धुएं का गुब्बार उठता नजर आया।

अब तक 2 जहाज डुबा चुके हैं हूती विद्रोही
बीते साल इजराइल-हमास जंग की शुरुआत के बाद से ही हूती विद्रोही लाल सागर में जहाजों को निशाना बना रहे हैं। हूती विद्रोहियों ने अब तक 2 जहाजों को लाल सागर में डुबो दिया है। वहीं हूती हमलों में अब तक 2 क्रू मेंबर्स मारे गए हैं।

हालांकि हूती विद्रोही शुरुआत से दावा कर रहे हैं कि वे सिर्फ इजराइल, अमेरिका और ब्रिटेन से जुड़े जहाजों को निशाना बना रहे हैं। अमेरिका ने सोनियन पर हुए हमले के बाद बतया था कि उन्होंने टैंकर को बचाने के लिए 2 जहाज रवाना किए थे लेकिन हूती विद्रोहियों ने उन पर भी हमला कर दिया था।

ये खबर भी पढें…

हूती विद्रोहियों का लाल सागर-हिंद महासागर में बड़ा हमला:अमेरिकी जहाजों के खिलाफ 6 ऑपरेशन चलाए, पिछले 24 घंटे में दो बार अटैक किया

यमन के ईरान समर्थक हूती विद्रोही लाल सागर और हिंद महासागर में अमेरिकी जहाजों को निशाना बना रहे हैं। हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता याह्या सारी ने शनिवार (1 जून) को बताया कि एक अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियल, एक युद्धपोत समेत तीन और जहाजों को निशाना बनाकर छह ऑपरेशन चलाए गए।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, याह्या ने आगे बताया कि लाल सागर के उत्तर में अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर आइजनहावर पर हूती विद्रोहियों ने मिसाइल और ड्रोन से अटैक किया। उन्होंने कहा कि एयरक्राफ्ट पर पिछले 24 घंटे में दो बार अटैक किया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments