कर्बला: अबतक 2 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु पहुचे ज्यारत करने.

कर्बला: अबतक 2 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु पहुचे ज्यारत करने.

0
600
karbala in 2022

शनिवार की सुबह तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक़, अरबईन में शिरकत के लिए 2 करोड़ ज़ायरीन कर्बला प्रांत में प्रवेश कर चुके हैं।

अभी अरबईन में पूरा एक हफ़्ता बाक़ी है। इस साल शनिवार 17 सितम्बर को अरबईन है।

एक अनुमान के मुताबिक़, इस साल three करोड़ से भी ज़्यादा श्रद्धालुओं के कर्बला पहुंचने की संभावना है।

इराक़ के टेलीग्राम चैनल साबेरीन न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़, कोरोना काल के दो साल बाद इस साल इराक़ पहुंचने वाले ज़ायरीन में एक अलग ही जोश और जज़्बा देखा जा रहा है।

इस बीच बग़दाद में ईरानी राजदूत मोहम्मद काज़िम आले सादिक़ ने इराक़ पहुंचने वाले ईरानी ज़ायरीन से आहवान किया है कि वे कर्बला और नजफ़ में अपने ठहरने की अवधि कम कर दें।

ईरानी राजदूत का कहना था कि भीषण गर्मी और पानी की कमी को देखते हुए ज़ायरीन नजफ़ से कर्बला तक के पैदल मार्च का सही प्रबंधन करें और अपनी यात्रा की अवधि कम कर दें, ताकि दूसरे ज़ायरीन को भी ज़ियारत का मौक़ा मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here