Wednesday, September 11, 2024
No menu items!
Homeदेशकानपुर में रेल हादसे के चलते कई ट्रेनें रद्द, कई का बदला...

कानपुर में रेल हादसे के चलते कई ट्रेनें रद्द, कई का बदला गया रूट, देखें पूरी लिस्ट – India TV Hindi


Image Source : FILE PHOTO
कई ट्रेनों का बदला रूट

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में ट्रेन हादसा हो गया। वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर 19168) के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस ट्रेन हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। ट्रेन हादसे के चलते कई ट्रेनों का रद्द कर दिया गया है। साथ ही कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।

ये ट्रेनें की गई रद्द

रेलवे ने 6 ट्रेनों को रद्द किया है। इनमें 01823/01824 झांसी-लखनऊ, 11109 वी झांसी-लखनऊ जंक्शन, 01802/01801 कानपुर-मानिकपुर,  01814/01813 कानपुर-वी झाँसी, 01887/01888  ग्वालियर-इटावा, 01889/01890 ग्वालियर-भिण्ड ट्रेनों को रद्द किया गया है। ये सभी ट्रेनें एक दिन के लिए यानी सिर्फ शनिवार तक के लिए रद्द की गई हैं।

रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट

(1) 01823/01824 (वी झाँसी-लखनऊ) JCO 17.08.24

(2) 11109 (वी झाँसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.24

(3) 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.24

(4) 01814/01813 (कानपुर-वी झाँसी) JCO 17.08.24

(5) 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.24

(6) 01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड) JCO 17.08.24

ये ट्रेनें की गई डायवर्ट

इसके साथ ही रेलवे ने 3 ट्रेनों का हादसे के चलते रूट डायवर्ट किया है। रेलवे ने बताया कि 11110 लखनऊ जंक्शन-वी झांसी, 225337 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल का रूय डायवर्ट किया गया है।

डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट

(1) 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झाँसी) JCO 16.08.24 परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.


(2) 22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.2024 गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.

(3) 20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.24 कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.

Latest India News



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments