नईम अंसारी (बिजनौर): बिजनौर कुंवर सत्यवीरा इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई ऑनलाइन क्लासेस व प्रवेश प्रक्रिया की समीक्षा।
कुंवर सत्यवीरा इंजीनियरिंग कॉलेज में लॉकडाउन अवधि में जारी ऑनलाइन क्लासेस की समीक्षा की गई।जिसके अंतर्गत कालेज सचिव व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुंवर उदयन वीरा जी,ने कालेज के संस्था निदेशक डॉक्टर स्वतंत्र पोरवाल से ऑनलाइन माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त की,तथा जाना की ऑनलाइन माध्यम से नोट्स, वीडियो,व जूम, एप के द्वारा जो छात्र छात्राओं की पढ़ाई कराई जा रही है,
इससे छात्रों को कितना लाभ पहुंच रहा है।कुंवर उदयन वीरा जी ने कहा कि आज लॉकडाउन के समय में ऑनलाइन पढ़ाई ही उचित माध्यम है। जिसके द्वारा अपने ही घर में रहकर पढ़ाई की भरपाई की जा सकती है।तथा अपने व दूसरों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सकता है।ग्रुप निदेशक श्री उमेश गुप्ता जी ने कहा की छात्रों की रूचि व रूझान से प्रतीत होता है,कि ऑनलाइन क्लासेज से हमारे छात्र-छात्राए काफी हद तक लाभान्वित हो रहे हैं।
जिससे होने वाली परीक्षाओं में उनको कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।संस्था निदेशक डॉक्टर स्वतंत्र पोरवाल ने यह भी बताया कि हमारा सत्यवीरा इंजीनियरिंग कॉलेज अच्छी से अच्छी शिक्षा एवं प्लेसमेंट देने हेतु कृत संकल्प है।तथा नए सत्र के प्रवेश हेतु भी छात्र-छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व कालेज संबंधी समस्त जानकारी हमारी वेबसाइट www.ksvira.edu.in व फोन नंबर 8191004009 से प्राप्त कर सकते हैं। एवं नए आने वाले सभी छात्र-छात्राओं का कॉलेज में स्वागत है।इस समीक्षा कार्यक्रम में कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष शोएब अली खान, सुनील भारद्वाज, राजीव कुमार, व एन पी एस, भंडारी, आदि स्टाफ सदस्यों ने प्रतिभाग किया।