Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
Homeदेशकोलकाता रेप केस पर भड़का IMA; स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, उठाईं...

कोलकाता रेप केस पर भड़का IMA; स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, उठाईं ये बड़ी मांगें


कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर की मौत और हत्या मामले को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। इसमें आईएमए की ओर से पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के सामने कुछ मांगें रखी गई हैं। जैसे की पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा भी मिलनी चाहिए। मालूम हो कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में 31 वर्षीय महिला रेजीडेंट डॉक्टर का अर्धनग्न शव पाया गया था। डॉक्टर से रेप के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था।

IMA ने पश्चिम बंगाल सरकार से निम्नलिखित मांगें रखी हैं:

1. इस मामले की निष्पक्ष और गहन जांच होनी चाहिए। साथ ही, दोषियों को सजा भी मिले।

2. यह अपराध किन स्थितियों में हुआ, उसकी भी विस्तृत जांच की जाए।

3. साथ ही, कार्यस्थल पर डॉक्टरों विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं।

आईएमए की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया, ‘देश का पूरा चिकित्सा जगत इस नृशंस हत्या से स्तब्ध है। पीड़िता कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज की सेकंड ईयर की पीजी स्टूडेंट थी। यह बेहद जघन्य अपराध है जिसे अस्पताल परिसर की तीसरी मंजिल पर सेमिनार हॉल के अंदर अंजाम दिया गया। आईएमए समझता है कि हत्या से पहले बलात्कार हुआ था। यह अपराध कैंपस के अंदर मौजूदा अराजकता और असुरक्षा का सूचक है। आईएमए मुख्यालय भारत की अनमोल बेटी की मृत्यु पर शोक व्यक्त करता है और घटना की कड़ी निंदा करता है। देश का पूरा चिकित्सा जगत शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है।’



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments