✒विकास शुक्ल की कलम से✒
गोला भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के तहसील अध्यक्ष महेश चंद्र वर्मा एड्वोकेट में बाघ की समस्या को लेकर वन विभाग कार्यालय महेशपुर थाना हैदराबाद के गांव बिहारी पुर में जनसंपर्क कर रहे थे उसी समय गांव वासियों द्वारा सूचना मिली की वनराज गांव के बाहर ही हैं भाकियू के तहसील अध्यक्ष अपनी टीम व गांव वासियों के साथ गांव के बाहर आए और वनराज को देखा दोपहर में बाघ को देखे जाने से गांववासियों में काफी दहशत व्याप्त है और वही दूसरी तरफ वन कर्मियों के खिलाफ जमकर आक्रोश भी है।
भाकियू तहसील अध्यक्ष ने बाघ की समस्या से निजात दिलाने को लेकर 6 जनवरी को भाकियू द्वारा किए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने पर गांव वासियों से समर्थन मांगा वही गांव वासियों ने तहसील अध्यक्ष को भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया तहसील अध्यक्ष ने क्षेत्र में बिहारीपुर नया गांव महेशपुर, अशर्फी गंज, गौरीगंज, सिगहा, त्रिलोकपुर, गणेशपुर,भिम्मापुर, टिकापुर, दशरथपुर, मोतीपुर, सरैया, कैमा, झारा, परेली सहित दर्जनों गांव में सघन जनसंपर्क किया इस मौके पर पुष्पेंद्र वर्मा, रामऔतार, पुष्पेंद्र कुमार, राजेश गौतम, महेश गौतम, बाबूराम, अंचल वर्मा, मनोहर लाल, राजीव वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे