शनिवार दोपहर एक साथ कई मॉल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद बड़कंप मच गया। दिल्ली के डीएलएफ मॉल, गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल और मुंबई के इनऑर्बिट मॉल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी के बाद तीनों मॉल खाली कराए गए और जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी है। डीएलएफ प्रोमेनेड में भी ऐसी ही स्थिति बनी और मॉल को खाली कराया गया, लेकिन गनीमत रही कि कहीं भी बम नहीं था और कोई दुर्घटना नहीं हुई।
नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में बम की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और माल को खाली कराया गया। पूरे मॉल की तलाशी ली गई और उसके बाद मॉल को पब्लिक के लिए खोल दिया गया। इस पूरे मामले पर नोएडा पुलिस के दो अधिकारियों के अलग-अलग बयान सामने आए हैं। इलाके के डीसीपी का कहना है कि यह एक सिक्योरिटी ड्रिल था यानी मॉक ड्रिल था। वहीं, इलाके के ज्वाइंट सीपी का कहना है कि नोएडा के मॉल को लेकर एक फॉक्स मेल मिला था, इसलिए यह पूरा तलाशी अभियान चलाया गया है।