चित्रकूट(शाह आलम): अंतरराज्यीय बस स्टैंड से बांदा सांसद आरके सिंह पटेल ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया और इस दौरान उन्होंने आम जनमानस से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की है सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का शिकार युवा पीढ़ी हो रही है जिसके लिए सरकार की तरफ से समय-समय पर जन जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं और लोगों को जागरूक किया जाता है इसलिए जनता को यातायात नियमों का ध्यान रखकर ही सड़क पर चलना चाहिए उन्होंने युवाओं को हेलमेट और सीट बेल्ट बांधकर यात्रा करने की अपील की है।
इस दौरान सांसद आरके सिंह पटेल ने बस स्टैंड में एक रोडवेज बस का भी निरीक्षण किया और बस में लगे प्राथमिक उपचार के बॉक्स को देखा तो वह खाली मिला इस पर सांसद आरके सिंह पटेल ने चालक और परिचालक से बस में चलते वक्त प्राथमिक उपचार की दवाइयां रखने के निर्देश दिए साथ ही यात्रियों को बस में किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखने की नसीहत दी है।
सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर वाहन लाइसेंस धारकों के लिए बीमा की सुविधा करने की मांग की है जिससे वाहन से होने वाली दुर्घटनाओं में प्रभावित लोगों को लाभ दिया जा सके इसलिए वाहन चलाने का लाइसेंस मिलते ही लाइसेंस के साथ ही बीमा को इंक्लूड किया जाना चाहिए उन्होंने बताया कि इस पर उनके सरकार के मंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि जल्द इस दिशा में भी कार्य किया जाएगा।
चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह का सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ
RELATED ARTICLES