Friday, September 6, 2024
No menu items!
Homeविदेशचीन-फिलीपींस के जहाज साउथ चाइना सी में फिर भिड़े: 2 महीने...

चीन-फिलीपींस के जहाज साउथ चाइना सी में फिर भिड़े: 2 महीने में दूसरी बार टक्कर; ड्रैगन बोला- उकसाने वाली हरकत की तो अंजाम भुगतना होगा


  • Hindi News
  • International
  • China Philippines Ships Clash Again। South China Sea। Sabina Shoal। Second Thomas Shoal

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सेकेंड थॉमस शोल के पास दोनों जहाजों की टक्कर हो गई। ये फुटेज चीनी कोस्टगार्ड ने जारी किया।

साथ चाइना सी में चीन और फिलीपींस के जहाजों के बीच फिर से टक्कर हुई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ये घटना सोमवार सुबह लगभग 3 बजकर 24 मिनट पर विवादित सेकेंड थॉमस शोल के पास हुई।

चीन के कोस्टगार्ड ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा कि चीनी तट रक्षक जहाज 21551 से फिलीपींस के जहाज 4410 को कई बार चेतावनी दी गई मगर उन्होंने इसे नजरअंदाज किया और टक्कर मार दी।

चीन ने फिलीपींस पर दोष मढ़ा, अंजाम भुगतने की धमकी दी
चीनी कोस्टगार्ड के प्रवक्ता गेंग यू ने कहा कि फिलीपींस के जहाज ने बहुत ही गैर जिम्मेदाराना और खतरनाक तरीके से काम किया। उन्होंने कहा कि फिलीपींस का जहाज जियाबिन रीफ (सबीना शोल के) के पास से अवैध रूप से चीनी जल क्षेत्र में घुसा था।

गेंग यू ने कहा कि फिलीपींस के जहाज ने सिस्टम को तोड़ा है। अगर वे ऐसे ही उकसाने वाली हरकत करते हैं तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना होगा। फिलीपींस ने कहा कि चीनी जहाज उसके इलाके में खतरनाक तरीके से युद्धभ्यास कर रहे थे। इस दौरान फिलीपींस के जहाजों से टक्कर हो गई जिसमें उनके दो जहाजों को नुकसान पहुंचा है।

ये तस्वीर फिलीपींस ने जारी की है। फिलीपींस ने कहा कि उसके BRP केप इंगैनो जहाज को नुकसान पहुंचा है।

ये तस्वीर फिलीपींस ने जारी की है। फिलीपींस ने कहा कि उसके BRP केप इंगैनो जहाज को नुकसान पहुंचा है।

कई बार टकरा चुके हैं चीन-फिलीपींस के जहाज, 2 महीने पहले भी भिड़े थे
फिलीपींस और चीन के जहाजों की टक्कर पहले भी हो चुकी है। 17 जून को दोनों देशों के जहाज सेकेंड थॉमस शोल के पास भिड़ गए थे। तब भी दोनों पक्षों ने एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया था।

चीन और फिलीपींस के बीच इस इलाके में तनाव लंबे समय से जारी है। पिछले साल 22 अक्टूबर को चीन के एक कोस्ट गार्ड शिप ने फिलीपींस के कोस्ट गार्ड शिप को टक्कर मार दी थी।

तब फिलीपींस के कोस्टगार्ड ने आरोप लगाया था कि चीनी कोस्टगार्ड ने विवादित सेकेंड थॉमस शोल में उसके तीन जहाजों पर पानी की बौछार की और उनमें से एक जहाज को टक्कर मार दी, जिससे जहाज के इंजन को गंभीर क्षति पहुंचा।

वहीं, सितंबर में बीजिंग ने साउथ चाइना सी में फिलीपींस के मछली पकड़ने वाले जहाजों को रोकने के लिए स्कारबोरो शोल इलाके में फ्लोटिंग बैरियर लगाए थे। हालांकि, बाद में फिलीपींस ने इसे तोड़ दिया था।

मैप में सेकेंड थॉमस शोल की लोकेशन देखिए…

सेकेंड थॉमस शोल पर 6 देशों का दावा, फिलीपींस का दावा सबसे मजबूत
सेकेंड थॉमस शोल साउथ चाइना शी में स्प्रैटली आइलैंड्स में एक जलमग्न चट्टान है। इस पर 6 देश अपना दावा करते हैं। फिलीपींस का कहना है कि सेकेंड थॉमस शोल उसके समुद्र तट से 200 नॉटिकल मील (लगभग 370 किलोमीटर) और पलावन द्वीप से 140 किमी की दूरी पर स्थित है। यह इलाका उसके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) में पड़ता है।

सेकेंड थॉमस शोल पर दो दशकों से फिलीपींस ने अपने नौसेना का जहाज BRP सिएरा माद्रे तैनात कर रखा है। इस पर फिलीपीनी मरीन की एक छोटी टुकड़ी तैनात है। चीन ने भी इस इलाके में निगरानी के लिए अपनी कई बोट्स और कोस्टगार्ड को तैनात कर रखा है। यही वजह है कि दोनों देशों के जहाज यहां अक्सर टकराते रहते हैं।

सेकेंड थॉमस शोल को चीन सबीना शोल कहता है और इस पर दावा जताता है। ये इलाका चीन के हैनान द्वीप से करीब 1000 किमी दूर है। दरअसल, साउथ चाइना शी के करीब 80% इलाके पर अपना दावा जताता रहा है। यह एक ऐसा समुद्री क्षेत्र जहाँ प्राकृतिक तेल और गैस प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।

इस वजह से इसके पास का कोई भी देश साउथ चाइना शी पर दावे को छोड़ना नहीं चाहता। यही वहज है कि चीन का इस इलाके को लेकर कई देशों से विवाद चल रहा है।

सेकेंड थॉमस में एक-दूसरे के सामने चीन और फिलीपींस के जहाज। तस्वीर 5 मार्च की है।

सेकेंड थॉमस में एक-दूसरे के सामने चीन और फिलीपींस के जहाज। तस्वीर 5 मार्च की है।

इंटरनेशनल कोर्ट ने चीन के खिलाफ फैसला सुनाया, नहीं माना ड्रैगन
2016 में द हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ने फैसला सुनाया कि चीन के दावों का अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत कोई कानूनी आधार नहीं है। हालांकि, बीजिंग इस फैसले को नहीं मानता है और इस इलाके में अपना दबदबा बनाने की कोशिश करता रहा है।

चीन ने दक्षिणी चीन सागर में अपने दबदबे को कायम करने के लिए जून में एक नया मैरीटाइम कानून बनाया था। इसके मुताबिक साउथ चाइना शी में घुसपैठ के गंभीर मामलों में चीन आरोपी को 60 दिन तक बिना ट्रायल के हिरासत में रख सकेगा।

साउथ चाइना सी में चीन-फिलीपींस के जहाज भिड़े, ड्रैगन बोला- चेतावनी के बावजूद आगे बढ़ता रहा फिलीपीनी जहाज

चीन और फिलीपींस के जहाजों के बीच सोमवार सुबह साउथ चाइना सी में टक्कर हो गई। दोनों देशों ने एक दूसरे पर इस घटना का आरोप लगाया है। चीनी कोस्टगार्ड ने सोमवार को कहा कि फिलीपींस का जहाज लगातार चेतावनी की अनदेखी करता रहा और आक्रमक तरीके से बढ़ता रहा जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments