Saturday, September 30, 2023
No menu items!
Homeबड़ी खबरछत्तीसगढ़: नक्सलियों ने किया हमला नौ सीआरपीएफ जवान शहीद, हापुड़ के शोभित शर्मा शहीद, परिवार...

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने किया हमला नौ सीआरपीएफ जवान शहीद, हापुड़ के शोभित शर्मा शहीद, परिवार में कोहराम।

– होली की छुट्टी मनाने के बाद दो दिन पहले ही हुए थे घर से रवाना 

– शहीद होने की खबर मिलते ही परिवार में मचा कोहराम, जनप्रतिनिधियों का लगा जमावड़ा

 

 

V.o.H News:(नदीम नकवी)-  छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने हमला बोल दिया। इस

हमले में नौ सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए। इनमें हापुड़ के मोहल्ला शांति

विहार में रहने वाले शोभित शर्मा भी शहीद हुए हैं। दोपहर के समय

छत्तीसगढ़ के  सीआरपीएफ कंट्रोल रूम से जैसे ही शहीद के परिवार को इस

दुखद खबर का पता लगा तो वहां कोहराम मच गया। देर शाम तक सूचना क्षेत्र

में आग की तरह फैल गई और शहीद के घर पर सांत्वना देने के लिए

जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। शहीद शोभित दो दिन पहले ही

होली की छुट्टी पूरी करने के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे थे।

मूलरूप से गांव मुदाफरा के रहने वाले राधे श्याम शर्मा काफी समय पहले

मेरठ रोड स्थित शांति विहार कालोनी में रहने आ गए थे। वह प्रधानाध्यापक

पद से रिटायर हो चुके थे और दो साल पहले उनकी की मौत हो गई। उनके चार

पुत्रों में से तीसरे नंबर के पुत्र शोभित शर्मा करीब 14 साल पहले

सीआरपीएफ में बतौर कांस्टेबिल तैनात हुए थे। उनकी वर्तमान में छत्तीसगढ़

के सुकमा में पोस्टिंग थी।

18 फरवरी को शोभित शर्मा होली की छ़ुट्टी लेकर अपने घर आए थे। जहां

परिवार के लोगों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाया। शहीद

शोभित शर्मा के छोटे भाई संदीप शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले परिवार के

लोग उन्हें रेलवे  स्टेशन पर छोड़ने के लिए गए थे क्योंकि उनकी छुट्टी

पूरी हो चुकी थी। मंगलवार को ही उनके भाई छत्तीसगढ़ पहुंचे और वहां से

सरकारी वाहन में सवार होकर सुकमा के लिए जा रहे थे। दोपहर करीब साढ़े तीन

बजे वहां के कंट्रोल रूम से उनकी भाई ज्योति शर्मा के फोन पर कॉल आई,

जिसमें बताया गया कि शोभित शर्मा शहीद हो गए हैं। इस पर परिवार के लोगों

में कोहराम मच गया था।

शहीद शोभित शर्मा का इकलौता पुत्र कृष्णा (8) नगर के मिशन स्कूल में

कक्षा तीन का छात्र है और इस दर्दनाक खबर मिलने के बाद से वह काफी गुमसुम

हो गया है। जबकि शहीद की पत्नी ज्योति का भी रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।

घर में विधवा मां रतनेश देवी, भाई नरेंद्र शर्मा, वीरेंद्र शर्मा और

संदीप शर्मा का सांत्वना देने के लिए

देर शाम तक मोहल्ले के लोग उनके आवास के बाहर एकत्रित थे और दुख की इस घड़ी में

उन्हें सांत्वना देने का प्रयास कर रहे थे।

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments