ट्रंप प्रशासन का भारत-अमेरिकी संबंधों को लेकर ‘काफी सकारात्मक नज़रिया’ है. यह कहना है भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर का जिनका कहना है कि अमेरिका की भारत के साथ संबंधों को आगे ले जाने में काफी रूचि है.
जयशंकर ने यह बात वरिष्ठ कैबिनेट सदस्यों और शीर्ष अधिकारियों के साथ व्यापक बातचीत के बाद कही है. द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने को लेकर ‘आशावादी’ रूख जताते हुए यशंकर ने वॉशिंगटन में भारतीय पत्रकारों को बताया कि ओबामा प्रशासन के दौरान शुरू हुई भारत-अमेरिकी कूटनीतिक और वाणिज्यिक वार्ता इस साल भी आयोजित होगी.