दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवाओं का उद्घाटन किया…
साथ ही कहा कि आप सरकार शीघ ही ‘ई-प्राधिकरण’ शुरू करेगी ताकि लोग को परिवहन कार्यालय का चक्कर न काटना पड़े… इस कदम का उद्देश्य वहां से भ्रष्टाचार को खत्म करना है…. ऑनलाइन आवेदनों में ड्राइविंग लाइसेंस, डुप्लीकेट पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करने और वाहन का स्वामित्व बदलने समेत आठ सेवाए शामिल हैं…इनके अलावा, जिन सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है, उनमें पथकर और फिटनेस शुल्क का भुगतान… फैंसी पंजीकरण क्रमांक का आवंटन, पंजीकरण प्रमाणपत्र में पते में बदलाव और वाहन पंजीकरण में कुछ हटाने आदि शामिल हैं…