दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन एक बार फिर फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल इनकम टैक्स विभाग ने राजधानी में छापा मारकर करीब 100 बीघा जमीन और कई कंपनियों के शेयर जब्त किए गए हैं।
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार जब्त की गई संपत्ति का संबंध कथित तौर पर केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन से बताया जा रहा है। यह कार्रवाई आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति कानून के तहत की है।
इसके बाद यह कयास है कि एक बार फिर दिल्ली और केंद्र के रिश्तों में तल्खी आ सकती है। सूत्रों के अनुसार जब्त की गई जमीन की कीमत 17 करोड़ तो वहीं शेयरों की कीमत 16 करोड़ बताई जा रही है।