महाराष्ट्र की लाडली बहना योजना को लेकर चर्चाएं जारी हैं। इसी बीच विधायक रवि राणा ने साफ कर दिया है कि अगर ‘बहनों’ ने वोट नहीं दिया, तो रुपये वापस ले लिए जाएंगे। अब इस बयान को लेकर राज्य में जमकर बवाल हो रहा है। रवि भारतीय जनता पार्टी नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा के पति हैं। वह अमरावती के वाडनेरा से निर्दलीय विधायक हैं।
राणा ने कहा, ‘जब महायुति सरकार सत्ता में वापस आएगा, तो लड़की बहिन योजना की राशि को 1500 रुपये से बढ़ाकर 3000 हजार रुपये प्रतिमाह कर देगी।’ उन्होंने कहा, ‘हालांकि, अगर आपने चुनाव में हमें आशीर्वाद नहीं दिया, तो हम 1500 रुपये भी वापस ले लेंगे। अगर सरकार आपको ये सब दे रही है, तो आपको भी उनका समर्थन करना चाहिए।’ राज्य में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।
राणा ने यह बात अमरावती में योजना के सर्टिफिकेट बांटते समय कही है। उनकी पत्नी नवनीत राणा ने हाल ही में लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जबकि, रवि वाडनेरा से तीन बार के विधायक हैं।
खास बात है कि राणा की तरफ से बयान ऐसे समय पर आया है, जब महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार योजना के प्रचार में जुटे हुए हैं। इधर, राणा के बयान के बाद विपक्ष भी सरकार के खिलाफ लामबंद हो गया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने राज्य की महिलाओं के साथ धोखा करने और 1500 रुपये में उनके वोट खरीदने के आरोप लगाए हैं।