Tuesday, September 10, 2024
No menu items!
Homeविदेशनॉर्थ कोरिया के तानाशाह नई मर्सिडीज-बेंज के साथ दिखे: कार की...

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह नई मर्सिडीज-बेंज के साथ दिखे: कार की कीमत 2 करोड़ रुपए, बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंचे थे


51 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

किम जोंग 2 करोड़ की कार लेकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने गए थे।

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने नई मर्सिडीज-बेंज कार के साथ दिखाई दिए। उन्हें लग्जरी कार मर्सिडीज मेबैक GLS 600 के साथ देखा गया। किम जोंग उन पिछले हफ्ते ट्रेन उत्तरी प्रांत फ्योंगयान के उइजू काउंटी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे।

इस दौरान ट्रेन में उनकी लग्जरी गाड़ी भी दिखाई दी। हालांकि नॉर्थ कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र ने लग्जरी सामान के आयात और निर्यात पर बैन लगाया हुआ है। किम की कार के साथ तस्वीरों को नॉर्थ कोरिया की सामाचार एजेंसी KCNA ने जारी किया है।

किम की नई कार की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए
किम जोंग उन की इस नई कार की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है। इस कार को इसी साल अप्रैल में साउथ कोरिया में लॉन्च की गई मर्सिडीज मेबैक GLS 600 का टॉप क्लास मॉडल बताया जा रहा है। किम के मर्सिडीज गाड़ियों के साथ काफी लगाव है।

तानाशाह किम ने अपने पास लग्जरी का कलेक्शन बनाया हुआ है। 40 साल के किम के पास रोल्स रॉयस फैंटम, मर्सिडीज-मेबैक S600 गार्ड, अमेरिका में बनी 5वीं जनरेशन की कैडिलेक एस्केलेड और बख्तरबंद लेक्सस शामिल है।

किम की फोटोस को नॉर्थ कोरिया न्यूज एजेंसी KCNA ने जारी किया

किम की फोटोस को नॉर्थ कोरिया न्यूज एजेंसी KCNA ने जारी किया

रूसी राष्ट्रपति पुतनि ने भी गिफ्ट की कार
किम जोंग उन सितंबर 2023 में रूस की यात्रा पर गए थे। यहां रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने किम को अपनी लग्जरी कार ऑरस सीनेट लिमोसिन की टेस्ट ड्राइव कराई थी। इसके बाद पुतिन ने इसी मॉडल की कार किम को गिफ्ट की थी। जो इस साल फरवरी 2024 में नॉर्थ कोरिया पहुंची।

राष्ट्रपति पुतिन इस साल जून में नॉर्थ कोरिया की यात्रा पर गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किम जोंग उन और पुतिन ने ऑरस सीनेट लिमोसिन कार में सफर किया था। अलजजीरा के मुताबिक दोनों नेताओं को राजधानी प्योंगयांग के आस-पास कार घूमते देखा गया था।

ये खबर भी पढें…

पुतिन 24 सालों बाद नॉर्थ कोरिया जाएंगे:एयरपोर्ट पर किम जोंग करेंगे वेलकम, पश्चिमी देशों को आशंका- हथियारों की हो सकती है डील

रूस के राष्ट्रपति नॉर्थ कोरिया की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। ये नॉर्थ कोरिया की उनकी दूसरी यात्रा है। वे करीब 24 साल बाद मंगलवार को नॉर्थ कोरिया पहुंचेंगे। पुतिन की नॉर्थ कोरिया की संभावित यात्रा की चर्चा लंबे समय से हो रही थी।

इस यात्रा की पुष्टि क्रेमलिन ने भी की है। क्रेमलिन ने इस यात्रा को ‘मैत्रीपूर्ण राजकीय यात्रा’ करार दिया है। अपने दौरे के दौरान पुतिन, नॉर्थ कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन से मुलाकात करेंगे। बुधवार को पुतिन नॉर्थ कोरिया से वियतनाम की यात्रा कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments