नई दिल्ली: ट्विंकल खन्ना हमेशा से अपनी अपने मजाकिया अंदाज के लिए जानी जाती हैं.
मंगलवार को ट्विंकल ने अपनी बेटी नितारा का एक रॉक ऐंड रोल स्टाइल में वीडियो पोस्ट किया है. ट्विंकल खन्ना अक्सर अपनी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती हैं. इस बार उन्होंने अपनी बेटी नितारा और उसके गर्ल गैंग की वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में नितारा और उनकी गर्ल गैंग स्टेज पर रॉक एंड रोल करती नजर आ रही हैं. सिर्फ ट्विंकल खन्ना ही नहीं बल्कि उनके पति अक्षय कुमार भी अक्सर बेटी के साथ पल बिताते नजर आते हैं. लेकिन लगता है नन्हीं नितारा अपनी मां और पिता दोनों की ही इच्छाएं पूरी कर रही है.
ट्विंकल खन्ना ने इंस्टग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘द लिटिल रॉकटेल गियरिंग अप फॉर देयर स्टेज परफॉर्ममेंस.’ यह वीडियों देखने के बाद किसी को भी अपना बचपन याद आ जाएगा. कुछ दिनों पहले भी ट्विंकल ने नितारा की एक बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर की थी जिसमें नितारा ने हथौड़ा पकड़ा हुआ था. सिर्फ ट्विंकल ही नहीं बल्कि अक्षय कुमार भी व्यस्त रहने के बावजूद अपनी क्यूट बेटी के लिए समय निकाल ही लेते हैं.