अमरोहा: ग्राम धनौरी मीर के प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत देश भक्ति की भावना से हुई इसके बाद स्कूल में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुचे ठेकेदार एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अधिवक्ता शहजाद आब्दी ने राष्ट्रगान के बाद ध्वजारोहण किया।ध्वजारोहण के उपरांत स्कूल के विद्यार्थियों ने “सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी” गीत गाया।

बता दें कि इस दौरान कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं और नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक के बाद देश भक्ति, सांस्कृतिक प्रस्तुति दीं, जिससे पूरा माहौल देश भक्तिमय हो गया। इसके बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक मुनाफ हसन ने स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों को देश को मिली आजादी और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में मनाए जाने वाले आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व के बारे में जानकारी दी।
आज़ादी के अमृत महोत्सव की अमृतमयी वर्षा की अमृत बूदों में प्राथमिक विद्यालय धनौरी मीर ने स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया| कार्यक्रम का प्रारम्भ ठेकेदार शहजाद आब्दी प्रधानाध्यापक मुनाफ हसन द्वारा ध्वजारोहण राष्ट्र गान की छाया तले किया गया। छात्र छात्राओं ने “आयो रे आयो रे मेरा ढोलना” वाले गीत और तीसरी कक्षा के नन्हे मुन्ने बच्चों ने हमने कहा है तुम भी कहो देशभक्ति गीत पर झूमते हुए गीत गया किया।
प्राथमिक विद्यालय धनौरी मीर में कार्यक्रम सभा का समापन प्रधानाध्यापक मुनाफ हसन द्वारा छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता की प्रासंगिकता बताते हुए एक जागरूक संदेश के साथ हुआ और सभी से अपेक्षा की गई की आजादी का वास्तविक अर्थ सिर्फ एक दिन को मनाने में नहीं अपितु हर रोज को अपने देश और देश वासियों के लिए हितकारी बनाने से होगा।