लखीमपुर खीरी(एस. हसन जाज़िब आब्दी)- प्राथमिक विद्यालय ढकिया जोगी विकास क्षेत्र मोहम्मदी जिला लखीमपुर खीरी स्कूल में शासन के आदेश पर नहीं अपने आदेश पर काम कर रहे हैं।
ऐसे में भला कैसे शिक्षा का स्तर सुधरेगा कैसे तय होगा देश का भविष्य मोदी योगी जी की सरकार शिक्षा के स्तर को लेकर कितनी गंभीर बनी हुई है ढकिया जोगी स्कूल में कई दिनों से नहीं बन रहा है खाना न ही बच्चों को दूध फल फ्रूट कुछ नहीं मिल रहा है ।
मौके पर पहुंचे VoH न्यूज़ के संवाददाता तो देखा इधर उधर बच्चे घूम रहे हैं ऐसे बच्चों को कैसे शिक्षा मिल सकती है बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षा के लिए स्कूल भेजते हैं स्कूल के गेट भी टूटे नजर आ रहे हैं दो शौचालय बने हैं एक शौचालय खराब पड़ा होने के कारण उसमें लटकता रहता है ताला !
गांव के एक व्यक्ति ने बताया, कि इस स्कूल की हालत बहुत खराब नजर आ रही है ना तो स्कूल में लाइट की व्यवस्था है , ना ताे लाइट के लिए कोई बिजली के पोल नहीं लगे हैं गेट से जानवर अंदर आ जाते हैं इसी के कारण हरे भरे पेड़ को तोड़ देते हैं ।
प्रतिदिन रसोई घर में लटकता रहता है ताला इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं।