लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने सैफुल्लाह एनकाउंटर पर जांच के आदेश दिए है,गौरतलब है कि 8 मार्च को लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में यूपी ATS ने संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह का एनकाउंटर किया था लेकिन कई संघठनो ने सैफुल्लाह के एनकाउंटर को फेक बता के जांच की मांग की थी .
जानिए क्या है मामला …
-मध्य प्रदेश में ट्रेन ब्लास्ट मेंजाँच एजंसियो ने ISIS के हाथ होने की आशंका जाहिर की थी
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्रेन ब्लास्ट में IS का हाथ होने की आशंका ज़ाहिर की थी.
-ट्रेन ब्लास्ट को अंजाम देने में IS की मदद के शक में यूपी ATS ने ठाकुरगंज के एक इलाके में सैफुल्लाह को गिरफ्तार करने के इरादे से घेरेबंदी की थी लेकिन ATS के अनुसार,सैफुल्लाह ने सरेंडर करने से इनकार कर दिया था जिसके वज़ह से मजबूरन सैफुल्लाह का एनकाउंटर करना पड़ा.
मुस्लिम संघठनो ने एनकाउंटर पर शक जाताया था उलेमा कौंसिल के राष्ट्रिय अध्यक्ष मौलाना रशादी ने सैफुल्लाह के एनकाउंटर को फेक बताकर जांच की मांगकी थी इस सम्बन्ध में उन्होंने सैफुल्लाह के पिता से मुलाक़ात भी थी.मौलाना रशादी ने इस मामले पर अपने बयान में ,सैफुल्लाह को निर्दोष बताया था.