संयुक्त अरब इमारात ने वीज़ा नियमों में राहत दी है, जिसके बाद अब निवासी 25 वर्ष तक के बच्चों को स्पॉन्सर कर सकते हैं। वहीं अविवाहित बेटियों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। इससे पहले बच्चों को स्पॉन्सर करने की उम्र सिर्फ 18 वर्ष थी।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, सोमवार को संयुक्त अरब इमारात ने नए नियम जारी किए, जिसके तहत अब निवासी छह महीने तक तक वीज़ा एक्सपायर या कैंसिल होने पर भी देश में रह सकते हैं। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या यह नियम सभी तरह के वीज़ा पर लागू होता है या नहीं। कैबिनेट ने हाल ही में नई रेज़िडेंसी योजना के तहत वीज़ा नियमों में सुधारों की घोषणा की थी, जिसके बाद यह नए नियम आए हैं। पांच साल के ग्रीन वीज़ा से लेकर 10 साल के गोल्डन वीज़ा के तहत नई श्रेणियों की शुरुआत हुई है, जो इस देश में परिवार के सदस्यों को निवास की सुविधा देंगे। नए नियमों के तहत निवासी अपनी पत्नी और बच्चों समेत परिवार के सदस्यों के लिए आसानी से निवास परमिट जारी कर सकते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्चों को उनकी उम्र की बाध्यता के बिना निवास की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा ग्रीन रेजिडेंस वीज़ा धारक अपने परिवार के सदस्यों को सीधे रेजिडेंस परमिट जारी कर सकते हैं। हालांकि यह नियम उनके भाई-बहन, माता-पिता, पत्नी और बच्चों के लिए ही लागू होगा। सभी मामलों में परिवार के सदस्यों को उतने ही दिन की वैधता मिलेगी जितनी मूल निवास धारक के पास होगी। गोल्डन रेजिडेंस वीज़ा धारकों पर संयुक्त अरब इमारात के बाहर ठहरने की कोई अधिकतम अवधि नहीं है। नए नियमों के तहत संयुक्त अरब इमारात विभिन्न यात्रा उद्देश्यों के लिए भी अलग-अलग प्रकार के वीज़ा प्रदान करेगा। नए नियमों के मुताबिक़ वीज़ा में किसी स्पॉन्सर या होस्ट की ज़रूरत नहीं होगी। इसके साथ ही विज़िटर अब 60 दिनों तक संयुक्त अरब इमारात में रह सकते हैं, जो पहले सिर्फ 30 दिन ही था।