इंडोनेशिया की अंतरसंसदीय संघ की बैठक में शामिल ईरान के भेजे गये प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख ने बल दिया है कि यूक्रेन का संकट अमरीकी कार्यवाहियों के परिणाम में पैदा हुआ है।
ईरानी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख मुजतबा रज़ाख़ाह ने मंगलवार को इस बैठक के जनरल सेशन में जो यूक्रेन संकट के बारे में आयोजित हुआ, कहा कि दुनिया में युद्ध और हिंसा को रोकना ईरान का स्थाई दृष्टिकोण रहा है।
उन्होंने कहा कि यूक्रेन का संकट अमरीकी कार्यवाहियों के परिणाम में पैदा हुआ है और यह कि चाहे यमन हो, या यूक्रेन, दुनिया में कहीं भी दोहरे मापदंड से युद्ध को नहीं रोका जा सकता।
उन्होंने कहा कि ईरान युद्ध विराम और मामले के शांतिपूर्ण समाधान का इच्छुक है। ईरानी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख मुजतबा रज़ाख़ाह ने कहा है कि पूरब की ओर नैटो के विस्तार के प्रयास के परिणाम में स्वतंत्र देशों के लिए पैदा होने वाली सुरक्षा समस्याओं की अनदेखी किए जाने का कोई औचित्य पेश नहीं किया जा सकता।
उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय क़ाननों की प्रतिबद्धता किए जाने की आवश्यकता पर बल भी दिया और कहा कि दुनिया में युद्ध और हिंसा को रोकना ईरान का हमेशा का दृष्टिकोण रहा है और ईरान युद्ध विराम और समस्याओं के शांतिपूर्ण हल का इच्छुक है। (AK)