Wednesday, September 18, 2024
No menu items!
Homeउत्तर प्रदेशयूनाइट फॉर नेशन संस्था और पयाम ए इंसानियत फोरम ने मेरठ जेल...

यूनाइट फॉर नेशन संस्था और पयाम ए इंसानियत फोरम ने मेरठ जेल से चार कैदियों की रिहाई कराई

मेरठ, 15 अगस्त 2024(शहज़ाद आब्दी): यूनाइट फॉर नेशन एवं पयाम ए इंसानियत फोरम मेरठ यूनिट के तत्वावधान में आज मेरठ जेल से चार कैदियों *ज्योति, दिलशाद, शहज़ाद व गुड्डू उर्फ़ दिलशाद* सभी निवासी जनपद मेरठ की रिहाई कराई गई। 

यूनाइट फॉर नेशन व पयाम ए इंसानियत फोरम ने इन कैदियों का कुल ₹21445 जुर्माना अदा कर उन्हें आज़ाद करवाया। 

इस महत्वपूर्ण मौके पर यूनाइट फॉर नेशन के चेयरमैन डॉ क़ासिम चौधरी और पयामे इंसानियत मेरठ यूनिट के प्रभारी मौलाना अब्दुल अहद नदवी जी के अलावा उनके साथ संस्था के अन्य सदस्य हाजी ताहिर त्यागी, रय्यान त्यागी, अतहर अली, दानिश, आफिस, आदेश कुमार, रुस्तम सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

समाजसेवी संस्थाओं की यह पहल इंसानियत और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। 

यूनाइट फॉर नेशन के चेयरमैन डॉ क़ासिम चौधरी ने इस अवसर पर कहा, “हमारा उद्देश्य समाज में आपसी सौहार्द और इंसानियत का पैगाम फैलाना है। इन कैदियों की रिहाई हमारे इस उद्देश्य की दिशा में एक छोटा सा कदम है। हम चाहते हैं कि समाज के हर वर्ग को न्याय मिले और किसी भी निर्दोष व्यक्ति को बगैर उचित कारण के जेल में न रहना पड़े।”

क़ासिम चौधरी ने यह भी अपील की कि समाज के सभी लोग इस नेक काम में आगे आएं और समाज में इंसानियत का संदेश फैलाने में अपना योगदान दें।

यूनाइट फॉर नेशन का यह प्रयास उन गरीब और मजबूर लोगों के लिए एक नई आशा की किरण है, जो छोटे-मोटे अपराधों के चलते जेलों में कैद हैं। फोरम की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी, ताकि हर जरूरतमंद को न्याय और स्वतंत्रता मिल सके।

मौलाना अब्दुल अहद नदवी साहब ने भी इस मौके पर अपनी बात रखते हुए कहा, “हमारी फोरम आगे भी इसी तरह के कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। हम चाहते हैं कि जेलों में बंद गरीब और बेबस लोगों की मदद कर उन्हें फिर से समाज में एक नई शुरुआत करने का मौका दें।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments