कर्मचारी चयन आयोग आज जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करेगा। अगर आपने यूपी पुलिस भर्ती एग्जाम दिया है, तो आप इस एग्जाम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन आज से शुरू हो रहे हैं और एसएससी कैलेंडर के मुताबिक आवदेन 25 अक्टूबर 2024 तक कर सकेंगे। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 की परीक्षा जनवरी-फरवरी 2025 के बीच होनी है, इसलिए अभी आपके पास काफी टाइम है, जब आप इसकी तैायारी कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 23 साल रखी गई है। सबसे अच्छी बात है कि इस भर्ती के लिए 10वीं पास योग्यता है। इसके अलावा फिजिकल योग्यता भी मांगी गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकेंगे।
आपको बता दें कि इस एग्जाम के बाद आपको कहां जॉब मिलेगी
कर्मचारी चयन आयोग सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF), असम राइफल्स (AR) में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) और NCB में सिपाही के पदों के लिए कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों के लिए भर्ती करेगा।
कैसे होगा चयन
लिखित परीक्षा
फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट
वेतन :
21 हजार – 69 हजार
ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।
आवेदन फॉर्म सब्मिट करें।
इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।