लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाने जाने से मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव नाराज बताई जा रही हैं। सूत्रों ने बताया कि अपर्णा यादव ने बीजेपी में अपनी बात को टॉप लेवल पर पहुंचाया है। जल्द हल निकलने कि बात बोली गई है। सूत्रों ने बताया कि अपर्णा शुक्रवार देर शाम दिल्ली जाकर शीर्ष नेतृत्व से मिल सकती हैं।
इसलिए नाराज बताई जा रहे हैं अपर्णा
बताया जा रहा है कि अपर्णा यादव के लिए यह पद उनके कद के हिसाब से काफी छोटा है। संभवतः वह इसी से नाराज हैं। सूत्र बता रहे हैं कि शिवपाल यादव समेत सपा के दो बड़े नेताओं ने अपर्णा यादव से संपर्क किया है। अभी हाल में ही अपर्णा ने शिवपाल यादव से मुलाकात भी किया था।
बीजेपी ने नाराजगी से किया इनकार
वहीं, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किसी भी नाराज़गी से साफ इनकार किया है। फिलहाल अपर्णा के अगले कदम पर बीजेपी और सपा की निगाहें हैं।अपर्णा ने भी खुलकर सार्वजनिक तौर पर अभी कुछ नहीं बोला है।
एक साल के लिए रहेगा कार्यकाल
बता दें कि अभी हाल में ही उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा की बबीता चौहान को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष और अपर्णा यादव और चारू चौधरी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी की गयी थी। अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं और विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गयी थीं। राज्यपाल ने बबीता चौहान और अपर्णा यादव को एक वर्ष की अवधि के लिए नामित किया है। राज्य सरकार इनका कार्यकाल बढ़ा भी सकती है।
Discover more from VoH News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.