रूस ने संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य देशों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ मानवाधिकार परिषद में रूस की स्दस्यता स्थगित करवाने की अमरीका की कोशिशों के पक्ष में मतदान किया तो इसे ग़ैर दोस्ताना क़दम माना जाएगा और द्विपक्षीय संबंधों पर इसका असर पड़ेगा।
अमरीका ने सोमवार को कहा था कि वह परिषद में रूस की सदस्यता स्थगित करवाने के लिए कोशिश कर रहा है। यह क़दम यूक्रेन में कथित रूप से रूसी सैनिकों के हाथों सैकड़ों लोगों की हत्या की वजह से उठाया जा रहा है। गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के193 के सदस्य इस मतदान में भाग ले सकते हैं।
अगर दो तिहाई सदस्यों का समर्थन हो तो किसी भी सदस्य की सदस्यता को स्थगित करवाया जा सकता है।
संयुक्त राष्ट्र संघ में रूस के दूतावास ने सभी सदस्य देशों से कहा है कि वे अमरीका के प्रस्ताव का खुलकर विरोध करें। दूतावास ने कहा है कि जो देश भी इस प्रस्ताव का विरोध नहीं करेगा यानी इस का समर्थन करेगा या मतदान में शामिल नहीं होगा उसे रूस ग़ैर दोस्ताना रवैया अख़तियार करने वाला देश मानेगा और द्विपक्षीय संबंधों पर इसका असर पड़ेगा।