V.o.H News, शहजाद आब्दी
नौगावां सादात: नगर का मोहम्मदी बेगम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूड़े दान बन गया है यहाँ आस पास के लोग अपने घर का कूड़ा अस्पताल में डाल रहे हैं जिसकी रोकथाम का कोई प्रबंध नहीं किया गया है! स्वास्थ्य केंद्र में ना कोई चौकीदार है ना सफाई कर्मचारी है यह स्वास्थ्य केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की मजाक बनाता दिख रहा है!
यहाँ सिर्फ एक महिला डॉक्टर के हवाले है दस बिस्तर वाले स्वास्थ्य केंद्र का ज़िम्मा! आखिर जनपद के अधिकारी मोहम्मदी बेगम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की इतनी बड़ी बदहाली पर क्यों आँखे मूंदे बैठे हैं?
यह भी चर्चा है कि इस सामुदायिक भवन परिसर में ही रिहायशी भवन बना हुआ है जिसमे एक पूर्व कर्मचारी कब्ज़ा जमाये हुए है यह कर्मचारी इस स्वास्थ्य केंद्र में काफी समय से कार्यरत भी नहीं है! लोगो का आरोप है की शाम ढलते ही इस क्वार्टर में कई रोमियों देखे जाते हैं! इस कारण आस पास रहने वाले लोग काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं!