Wednesday, September 18, 2024
No menu items!
Homeदेश'सिविल सेवा की नौकरियों के मोह से बाहर आएं देश के नौजवान',...

‘सिविल सेवा की नौकरियों के मोह से बाहर आएं देश के नौजवान’, धनखड़ की सलाह – India TV Hindi


Image Source : FILE PHOTO
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

अखबारों में ‘कोचिंग सेंटर के विज्ञापनों की भरमार’ की ओर इशारा करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देश के युवाओं को खास सलाह दी है। धनखड़ ने सिविल सेवाओं के प्रति छात्रों के ‘मोह’ पर चिंता व्यक्त की है। युवाओं से अन्य क्षेत्रों में उपलब्ध आकर्षक अवसरों की तलाश करने की अपील की है। धनखड़ दिल्ली के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में बौद्धिक संपदा (IP) कानून और प्रबंधन में संयुक्त स्नातकोत्तर व एलएलएम डिग्री के पहले बैच के ‘इंडक्शन’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन

इस दौरान उन्होंने कहा, ‘अब मुझे अखबारों में कुल मिलाकर कोचिंग सेंटर के विज्ञापनों की भरमार मिलती है। पेज एक, पेज दो, पेज तीन। उन लड़कों और लड़कियों के चेहरों से भरे हुए रहते हैं, जिन्होंने सफलता हासिल की होती है। एक ही चेहरे का उपयोग कई संस्थानों द्वारा किया जा रहा है।’

अन्य क्षेत्रों में तलाशे अवसर

इसके साथ ही धनखड़ ने कहा, ‘इन विज्ञापनों की भरमार को देखें। लागत और एक-एक पैसा उन युवा लड़कों और लड़कियों के पास से आया है जो अपने लिए भविष्य सुरक्षित करने की कोशिश में हैं।’ उपराष्ट्रपति ने युवाओं से कहा कि वे अन्य क्षेत्रों में भी अवसरों की तलाश करें। 

स्वार्थी ताकतों को सबक सिखाएं

उन्होंने कहा, ‘समय आ गया है, आइए हम सिविल सेवा की नौकरियों के मोह से बाहर आएं। हम जानते हैं कि अवसर सीमित हैं। हमें दूसरी आरे भी देखना होगा और यह खोजना होगा कि अवसरों के विशाल परिदृश्य कहीं अधिक आकर्षक हैं जो आपको बड़े पैमाने पर राष्ट्र के लिए योगदान करने में सक्षम बनाते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्वार्थ को देश के हित से ऊपर रखने वाली ताकतों को सबक सिखाएं और उन्हें निष्प्रभावी करें।

भाषा के इनपुट के साथ

Latest India News



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments