Sunday, September 24, 2023
No menu items!
Homeविदेशसीरिया में अमेरिकी छावनी पर हमला, छावनी में लगी भीषण आग

सीरिया में अमेरिकी छावनी पर हमला, छावनी में लगी भीषण आग

सीरिया के स्थानीय सूत्रों ने एलान किया है कि इस देश के दैरूज़्ज़ूर क्षेत्र में स्थित अलउमर ऑयल फिल्ड में अमेरिका की सैनिक छावनी पर हमला किया गया जिससे बड़े पैमाने पर आग लग गयी।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के दैरूज़्ज़ूर प्रांत के निकट अमेरिकी छावनी पर राकेटों से हमला किया गया जिसके बाद बड़े पैमाने पर छावनी में आग लग गयी।

अलमयादीन के संवाददाता ने रिपोर्ट दी है कि आज सुबह दैरूज़्ज़ूर के पूर्व में स्थित अलउमर ऑयल फिल्ड में अमेरिकी गठबंधन की छावनी के निकट दो विस्फोटों की आवाज़ें सुनी गयीं और इन विस्फोटों के बाद गठबंधन के युद्धक विमान उड़ने लगे।

जानकार सूत्रों ने बताया है कि इससे होने वाली जानी व माली क्षति की सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है।

ज्ञात रहे कि सीरिया की सरकार अवैध रूप से अपने देश में आने वाले विदेशी सैनिकों से देश से निकल जाने के लिए बारमबार आह्वान कर चुकी है और अमेरिकी सैनिक आतंकवाद से मुकाबले के बहाने सीरिया के तेल और दूसरी चीज़ों की लूट- घसोट कर रहे हैं। MM

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments