हरियाणा में पिछले जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमें को वापस लेने समेत कई मांगों को लेकर जाट समुदाय का आंदोलन लगातार जारी है। जींद, भिवानी में जाट आंदोलनकारी, धरना स्थलों पर डटे हुए हैं। गुरुवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर शक्ति प्रदर्शन को लेकर जाट नेताओं ने कहा कि दिल्ली कूच से उनकी एकता और संगठित होने का परिचय मिला है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने बीस मार्च तक उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। मांगें पूरी न होने की सूरत में 20 मार्च से फिर दिल्ली की तरफ कूच किया जाएगा। जाट नेताओं का कहना है कि धरना स्थलों में किसी भी मंत्री और विधायक को घुसने नहीं दिया जाएगा, साथ ही जाट आंदोलकारियों ने संसद का घेराव करने की भी चेतावनी दी है।