महोबा। कानून व्यवस्था की दलीलें देकर सरकार में आई बीजेपी के राज में कानून व्यवस्था धड़ाम नजर आ रही है। दलितों पर होते उत्पीड़न भी तेजी से बढ़ रहे हैं। सहारनपुर के बाद अब महोबा में भी एक दलित परिवार को दबंग ठाकुरों का कहर झेलना पड़ा है। जहां दलित दंपत्ति को गांव के दबंग ठाकुरों ने कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट दिया। दंपत्ति जिला अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। यही नहीं दबंग राजपूत दलित परिवार को गांव छोड़ देने की धमकी दे रहे हैं।
घटना श्रीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पवा की है। इस गांव में रहने वाले 50 वर्षीय दलित रामेश्वर अनुरागी की माने तो उसके गांव में दलितों को राजपूतों की दबंगई सहनी पड़ती है और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है। उसने बताया कि 4 वर्ष पूर्व उसकी पुत्री के साथ गांव में ही रहने वाले रामसहाय राजपूत के पुत्र लोचन और उसके साथियों ने रास्ता रोककर छेड़खानी की थी। जिसकी शिकायत उसने थाना पुलिस से भी थी इसी बात से लोचन और उसका परिवार दुश्मनी मानता था। कई बार उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
बीते दिन जब वह अपनी पत्नी श्यामा के साथ खरीदी गई लकड़ी को उठाने के लिए ट्रैक्टर से खेत जा रहा था तभी रास्ते में लोचन राजपूत के खेत से ट्रैक्टर निकालने पर दबंग अपने पिता रामसहाय राजपूत और भाई जीवन के साथ पहुंच गया। इससे पहले कि रामेश्वर कुछ समझ पाता उसके ऊपर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। तीनों ने दलित को घेरकर लाठी डंडों से जमकर पीटा। बचाने दौड़ी पत्नी श्यामा को भी दबंगों ने मारा पीटा। जिसके बाद आस पास के लोग इकट्ठा हो गए।
लोगों द्वारा बीच बचाव कराया गया मगर दबंगों के ऊपर खून सवार था। दलित को जमकर पीटा और लहूलुहान कर भाग गए। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं घायल दंपत्ति को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दबंग अभी भी खुलेआम घूम रहे है। दबंगों ने दलित परिवार को गांव छोड़ देने की धमकी भी दी है। डरे सहमे दंपति जिला अस्पताल में और अधिकारियों से मदद की आस लगाए बैठे है।
दलित दंपत्ति के साथ मारपीट की खबर मिलते ही स्थानीय बीएसपी नेता भी जिला अस्पताल पहुंच गए। पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार अहिरवार ने इंसाफ दिलाये जाने का आश्वासन पीड़ित को दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के सीएम प्रशासन को टाइट नहीं कर पा रहे है। सहारनपुर के बाद महोबा की ये घटना दुःखद है पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो बीएसपी धरना प्रदर्शन करेगी।
इस मामले में सबसे दुखद बात यह है कि दबंगों द्वारा दलित दंपत्ति के साथ की गई मारपीट को एसपी अनीस अहमद अंसारी ने मामूली घटना बताया। उन्होंने कहा कि ये छोटी सी घटना है। एससी-एसटी के मामले रोज दर्ज होते हैं ये कोई बड़ा मामला नहीं है।