अमरीका ने उत्तरी कोरिया के विरुद्ध नए प्रतिबंध लगाए हैं।
उत्तरी कोरिया के प्रति अपनी शत्रुतापूर्ण नीति को आगे बढ़ाते हुए अमरीकी संसद के निचले सदन में विदेशी नागरिकों और कंपनियों के उत्तरी कोरिया के साथ व्यापार पर पाबंदी लगाने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है। इस प्रकार उत्तरी कोरिया के जहाज़रानी उद्योग और उसके साथ काम करने वाली कंपनियों पर प्रतिबंध लग गया है। प्रतिबंधों के इस प्रस्ताव के हित में 419 और विरोध में मात्र एक वोट पड़ा।
इससे पहले भी अमरीकी वित्तमंत्रालय ने 31 मार्च को पियुंग्यांग के परमाणु मिज़ाइल कार्यक्रम से संबन्धित कई कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए थे। अमरीका का कहना है कि प्रतबंध लगाने से उसका उद्देश्य उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम के लिए धन स्रोतों में कटौती करना है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से विशेषकर जबसे उत्तरी कोरिया ने बैलिस्टिक मिज़ाइल का विफल परीक्षण किया है, अमरीका और उत्तरी कोरिया के संबन्धों में बहुत तनाव आ गया है। उत्तरी कोरिया का कहना है कि कोरिया प्रायःद्वीप में जारी तनाव का कारण अमरीका की एकपक्षीय एवं शत्रुतापूर्ण नीतियां हैं।