आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली विधान सभा में ईवीएम में छेड़छाड़ का लाइव प्रदर्शन किया। आप के विधायक सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि जिसे भी ईवीएम का गुप्त कोड पता हो वह उसमें छेड़छाड़ कर सकता है और मतदान के दौरान ईवीएम में कोड डाला जा सकता है।
भारतीय चुनाव आयोग रह रह कर इन आरोपों को ख़ारिज करता रहा कि ईवीएम के प्रोग्राम को किसी विशेष दल के हित में बदला जा सकता है।
आप के विधायक भारद्वाज की ओर से सजीव प्रदर्शन से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट में बताया कि “सौरभ भारद्वाज देश में जारी बड़े षड्यंत्र के पीछे सच्चाई से पर्दा उठाएंगे। सत्य की ही जीत होती है।”
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से विधायक भारद्वाज ने दावा किया कि इंजीनियर की हैसियत से वे इस क्षेत्र में लंबा अनुभव रखते हैं और उन्हें पता था कि ईवीएम में छेड़छाड़ की जा सकती है।
दिल्ली विधान सभा में दोपहर बाद 3:35 पर सौरभ भारद्वाज ने कहा, “भारतीय चुनाव आयोग की भिन्ड की घटना के बारे में रिपोर्ट अर्थहीन है। किस बुनियाद पर वह यह दावा कर रहे हैं कि ईवीएम में छेड़छाड़ नहीं हो सकती। मुझे एम्बेडेड सिस्टम में प्रोग्रामिंग का 10 साल का अनुभव है। मैं किसी भी वैज्ञानिक को भिन्ड घटना के बारे में व्याख्या देने के संबंध में चुनौती दे सकता हूं। बीजेपी ने हमें और श्री केजरीवाल को यह मौक़ा दिया कि हम अपनी इंजीनियरिंग के ज्ञान का इस्तेमाल करके दिखाएं। ईवीएम के मदरबोर्ड को बदलने में सिर्फ़ 90 सेकन्ड लगते हैं।” (MAQ/N)