चीन के दक्षिण पश्चिम युन्नान प्रांत में एक टैंकर के बस से टकराने पर 10 लोगों की मौत हो गयी और अन्य 38 लोग घायल हो गये. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दुर्घटना लांनसांग सिटी के यूनशियां काउंटी के राजमार्ग पर कल रात हुई. उन्होंने बताया कि बस से टकराने के बाद सीमेंट से लदा टैंकर सड़क पर झटके से मुड़ गया.
बस में दो चालक सहित 47 लोग सवार थे. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार गेंगमा काउंटी से प्रांतीय राजधानी कुनमिंग जा रही बस सड़क पर पलट गई. उन्होंने बताया कि नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी जबकि एक की मौत अस्पताल में हुई. घायल लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.