लखीमपुर खीरी :कस्बा खीरी टाउन के मोहल्ला जोशी टोला में संचालित मदरसा जामिया नूरीया में आज रिज़ल्ट और ईनामात बांटे गये इस मौके पर मदरसा के प्रबन्धक जनाब कारी सगीरुद्दीन के द्वारा महमाने खुसुसी के तौर पर पहुँचे विश्व मुस्लिम बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष आली जनाब सईद बेग साहब के द्वारा बच्चो की हौसला अफजाई के लिय रिज़ल्ट के साथ साथ सभी बच्चो को ईनाम भी दिये
और प्रदेश अध्यक्ष जी के जरिये ये भी ऐलान किया की मदरसे के दस गरीब बच्चो की फीस का इंतजामात विश्व मुस्लिम बोर्ड की जानिब से किये जाने का भी ऐलान किया की जिससे कोई भी बच्चा पैसे की वजह से तालीम से महरूम ना हो! मदरसे के प्रधानाध्यापक हाफिज अख्तर रजा ,व मास्टर आसिफ अध्यापिका इरफाना ,रूबी शबनम के आलावा इस मौके पर महमान के तौर पर मदरसा आफ़ताब -ए -रिसालत के प्रबन्धक जनाब वसी गौरी प्रधानाध्यापक हाफिज जावेद मेराज गौरी अब्बुल हसन ,एहसान अली वी के शर्मा सईद खान एडo के अलावा बच्चो के अभिभावक भी मौजूद रहे
रिपोर्ट:- जाज़िब ज़ैदी