मितौली – खीरी : – मितौली थाना क्षत्र के मुलतानपुर ग्रंट के माजरा हरिशपुर में चूल्हे की चिंगारी से 13 घर जल कर राख हो गए ।
इस अग्निकांड में एक महिला सहित 3 लोग बुरी तरह झुलस गए।
स्थानीय लोगो के अनुसार गांव के निवासी ” नीलकंठ ” की पुत्री सुबह घर में खाना बना रही थी , खाना बनाने के बाद वह आग बुझा कर दूसरे किसी काम मे व्यस्त हो गई , शायद आग पूरी तरह से बुझ नही पाई तभी हवा से कोई चिंगारी उड़ कर छप्पर के ऊपर पड़ गईं और देखते ही देखते उस आग ने भयानक रूप ले लिया , और आस – पास के भी कई छप्परों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे “रामचंद्र ” की 10,000 की नगदी , राशन , कपड़े , ज़ेवर , बिस्तर , चारपाई आदि का भरी नुकसान हो गया ।
इसी बीच आग बुझाते समय स्थानीय निवासी ” दिनेश ” और उनकी पत्नी ” गीता देवी ” व ” विमलेश ” गंभीर रूप से झुलस गए ।
हालाँकि सूत्रों के मुताबिक कड़ी मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पा लिया गया है ।
रिपोर्टिंग –
सै. हसन जाज़िब आब्दी