Wednesday, September 11, 2024
No menu items!
Homeबड़ी खबर18 अगस्त को महिलाओं के खाते में आएंगे इतने रुपये, CM सोरेन...

18 अगस्त को महिलाओं के खाते में आएंगे इतने रुपये, CM सोरेन जारी करेंगे ‘मंईयां योजना’ की पहली किस्त


Image Source : PTI FILE
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ।

रांची: झारखंड में लॉन्च की गई ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के तहत चुनी गई महिलाओं के बैंक खाते में रक्षा बंधन के एक दिन पहले 18 अगस्त को एक हजार रुपए की रकम ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के पाकुड़ जिले की महिला लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में पहली किस्त ट्रांसफर करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद बाकी जिले की लाभार्थियों तक सहायता राशि ट्रांसफर करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। सीएम ने गुरुवार को अपने आवासीय कार्यालय में स्कीम को लेकर आयोजित रिव्यू मीटिंग में इसे प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये

मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि जो महिलाएं ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के लिए आवेदन कर रही हैं, उनके आवेदन की प्राप्ति एवं स्वीकृति की सूचना दी जाए। उन्होंने कहा, ‘जिन लाभार्थियों को रकम ट्रांसफर की जाएगी, उन्हें भी इसकी सूचना SMS के जरिए दी जाए। कई बार साइबर अपराधी DBT स्कीम की लाभार्थियों से ठगी के हथकंडे अपनाते हैं। महिलाओं को इससे बचाने के लिए जागरूकता संदेश भी भेजे जाएं।’ इस योजना के तहत 21 से 50 साल की महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार यानी सालाना 12 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जानी है।

‘शिविरों को 18 अगस्त तक जारी रखा जाए’

बता दें कि पूरे राज्य में 48 लाख महिलाओं को ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के तहत लाभान्वित करने का लक्ष्य तय किया गया है। मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि विशेष शिविरों में अब तक 36 लाख 69 हजार 378 महिलाओं के आवेदन मिल चुके हैं और इनमें 20 लाख 37 हजार 754 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवेदन लेने की प्रक्रिया में जो भी त्रुटियां आ रही हैं, उन्हें अविलंब दूर करें, ताकि कोई भी पात्र महिला इससे वंचित न रहे। सीएम ने साथ ही विशेष शिविरों को 18 अगस्त तक जारी रखने का निर्देश दिया।

CM ने कहा, यह सतत चलने वाली योजना है

मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा, ‘यह सतत चलने वाली योजना है। इसके तहत जो भी योग्य लाभुक होंगी, वे कभी भी प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन जमा करने की प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी।’ सीएम ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि हर माह यह राशि एक निश्चित तिथि का ट्रांसफर कर दी जाए। योजना की रिव्यू मीटिंग में मुख्य सचिव एल खियांग्ते, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी सचिव विप्रा भाल मौजूद रहे जबकि सभी जिलों के उपायुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। (IANS)





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments