यहाँ क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज लाइक करें
चेन्नई: तमिलनाडु स्पीकर ने टीटीवी दिनाकरन ग्रुप के 18 विधायकों को अयोग्य ठहरा दिया है।
ये 18 विधायक मुख्ययमंत्री ई. पलानीस्वाटमी को हटाए जाने की मांग कर रहे थे। तमिलनाडु के स्पीकर पी धनपाल ने AIADMK के 18 विधायकों को 1986 तमिलनाडु असेंबली मेंबर्स पार्टी डिफेक्शन लॉ के तहत अयोग्य ठहराया। अयोग्य ठहराये गये विधायकों में थंगा तमिलसेल्वम, सेनथिल बालाजी, पी वेट्रिवल और के मरिअप्पन का नाम शामिल है।