Saturday, September 30, 2023
No menu items!
Homeदिल्ली-एनसीआरदिल्ली: BSP नेता की पूरे परिवार सहित हत्या, सबको जमीन...

दिल्ली: BSP नेता की पूरे परिवार सहित हत्या, सबको जमीन में दफनाया V.o.H News

नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक बीएसपी नेता समेत उसके पूरे परिवार की हत्या का राज खुला है। कत्ल के मामले की जांच में जुटी पुलिस तब हैरान रह गई जब आरोपी ने खुलासा किया कि उसने एक नहीं बल्कि पूरे परिवार के लोगों की हत्या करवा दी है वह भी सुपारी किलर के जरिए। पुलिस ने बुराड़ी इलाके के एक मकान से देर रात पांच फीट खुदाई करके दो शव बरामद भी कर लिए हैं।

 

 

प्रॉपर्टी डीलर और बीएसपी नेता चौधरी मुनव्वर हसन की हत्या के मामले में बंटी नामक एक भू माफिया को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की पूछताछ में बंटी ने यह राज खोला कि उसी ने मुन्नवर के परिवार को भी मौत के घाट उतारा है। इतना ही नहीं उसने शवों को जमीन में दफना दिया था।

 

2009 में बीएसपी की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके चौधरी मुनव्वर हसन और उनके परिवार के पांच लोगों की हत्या की दास्तां किसी फिल्मी कहानी जैसी है। हसन परिवार के छह लोगों की हत्या का आरोप जिस शाहिद उर्फ बंटी पर लगा है वो मुनव्वर हसन का दाहिना हाथ माना जाता था। पुलिस के मुताबिक बंटी ने कबूला कि उसने मुनव्वर हसन की प्रॉपर्टी और अवैध धंधे पर कब्जे के लिए हत्याएं की थीं।

 

शाहिद उर्फ बंटी ने सबसे पहले 21 अप्रैल को मुनव्वर की बीवी और उसकी दो बेटियों की हत्या करके लाश को मेरठ में ठिकाने लगाया। उसके अगले दिन बंटी ने अपने साथियों के साथ मुनव्वर के दोनों बेटों की हत्या करके दिल्ली के बुराड़ी में एक दुकान के नीचे जमीन में दफना दिया। उसके बाद उसने रेप के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद मुनव्वर हसन को पैरोल पर बाहर निकलने में मदद की और फिर इसी शनिवार को मुनव्वर हसन की भी गोली मारकर हत्या कर दी।

 

मुनव्वर हसन की हत्या के बाद पुलिस को बंटी पर शक हुआ और जब पुलिस ने बंटी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने दिल्ली में दफनाये गये दोनों लड़कों के शव बरामद कर लिये हैं और अब वो मेरठ में दफनाये गये तीनों शव को निकालने के लिए वहां जाने वाली है।

 

पुलिस के मुताबिक, 20 लाख रुपये को लेकर बंटी का मुनव्वर हसन से पुराना विवाद चल रहा था, लेकिन मुनव्वर हसन के राजनीतिक संपर्कों की वजह से वो उसके खिलाफ नहीं जा पा रहा था। बाद में 19 जनवरी को मुनव्वर हसन एक महिला से रेप के आरोप में तिहाड़ जेल में चला गया और तब शाहिद उर्फ बंटी ने साजिश रचकर पूरे हसन परिवार को खत्म कर दिया।

 

a

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments