नौगावां सादात। पुलिस ने भड़काऊ ब्यान बाज़ी करने वाले एक नेता के साथ-साथ 25 लोगो को 5 लाख के मुचलकों में पाबंद किया है। यह कार्यवाही थाना नौगावां सादात के प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह की तफर से की गई है। अपने आप को भाजपा का नेता बताने वाले खस्सी दरवाज़ा निवासी युवक पर आरोप है कि उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर नगर की फिज़ा खराब करने की कौशिश की थी। स्थानीय प्रशासन की सतर्कता के चलते उक्त नेता की साज़िश को नाकाम कर दिया गया। लोगो का कहना है कि यह लोग एक पार्टी के चुनावी समीकरण बनाने के लिये ऐसा करना चाह रहे थे।