सरकारी कार्यालयों में गांधी जयंती पर बापू को नमन किया गया। विभागाध्यक्षों ने कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर बापू और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान सभी कार्यालय में स्वच्छता का संकल्प भी लिया गया।
कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद उन्होंने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि देश के दोनों सपूतों ने सत्य, अहिंसा, सादगी के मार्ग पर चलकर एक ने देश को आजादी दिलाई। इसके बाद गांधी जी के प्रिय भजन प्रस्तुत किये गए।